अव्यवस्थित व्यक्तियों, वस्तुओं तथा सूचनाओं को नियमित ढंग से एक निश्चित क्रम में स्थापित करने की विधि को ‘बैठने की व्यवस्था’ कहा जाता है। इस प्रकार के प्रश्नों में कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह दिए होते हैं तथा उनका स्थान भी दिया रहता है। किसी व्यक्ति या वस्तु का स्थान किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु के सापेक्ष ज्ञात करना होता है। कोई भी व्यक्ति या वस्तु निम्न प्रकार से बैठ सकते हैं
प्रकार 1
रेखीय क्रम व्यवस्था (Linear Arrangement)
इसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तु होते हैं जिनका स्थान निर्धारण दी गई सूचनाओं के आधार पर किया जाता है। व्यक्तियों के सन्दर्भ में दिए गए प्रश्नों में दाएँ तथा बाएँ शब्द का प्रयोग होता है।
बायाँ –> <– दायाँ
पंक्ति या कतार में बायाँ या दायाँ वही होगा जो हमारा और आपका होता है।
(i) जब दो पंक्तियाँ या कतार आमने-सामने हों और वे एक दूसरे की ओर मुँह किये हों, तो पहली पंक्ति के लिए जिस ओर दायाँ होगा, दूसरी पंक्ति के लिए उस ओर बायाँ होगा तथा पहली पंक्ति का जिस ओर बायाँ होगा दूसरी पंक्ति का उस ओर दायाँ होगा।
(ii) इस प्रकार के प्रश्नों में दो पंक्तियाँ एक-दूसरे के आमने-सामने होती हैं जो विकर्णवत विपरीत दिशा को निरूपित करती हैं।
P, S और Q, R एक-दूसरे के विकर्णवत विपरीत दिशा में हैं।
उदाहरण : पाँच लड़कियाँ एक कतार में उत्तर की ओर मुँह करके खड़ी हैं। सीमा, रीता और शशि के बीच में है। लता बाईं ओर रीता के तुरन्त बाद है। रीता बाईं ओर से दूसरी है। प्रिया कतार के एक छोर पर है। कतार के दूसरे छोर पर कौन है ?
(a) सीमा (b) लता (c) शशि (d) रीता
हल: (b) लता – रीता – सीमा – शशि – प्रिया
अत: कतार के दूसरे छोर पर लता खड़ी है।
प्रकार 2
वृत्तीय क्रम व्यवस्था (Circular Arrangement)
इसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को वृत्तीय क्रम में संयोजित किया जाता है। इसमें प्रेक्षक का मुख केन्द्र की ओर होता है।
दक्षिणावर्त मुड़ने पर बाएँ से तथा वामावर्त मुड़ने पर दाएँ से।
उदाहरण : छ: मित्र A, B, C , D, E और F एक गोल मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि A, B और C के बीच में हैं| D के ठीक दाएँ C बैठा है| B, F और A के बीच में बैठा है तो F के ठीक दाएँ कौन बैठा है ?
(a) A (b) B (c) E (d) D
हल: (c) सभी मित्रों के बैठने का क्रम निम्नवत् है अत: F के ठीक दाएँ E बैठा है।
प्रकार 3
चौकोर क्रम व्यवस्था (Rectangular Sequence)
इसके अन्तर्गत व्यक्तियों या वस्तुओं को इस प्रकार व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है, जिससे एक चौकोर आकृति का निर्माण होता है। टेबल के चारों ओर बैठना या ताश का खेल इसके उदाहरण हैं। –
इसमें सामने वाला दोस्त होता है।
षट्कोणीय टेबल में एक-एक को छोड़कर यानि एकान्तर कोण पर रहने वाला व्यक्ति एक दूसरे का सहयोगी होता है।
उपरोक्त चित्र में A,C एवं E एक समूह के हैं, जबकि B,D एवं F अन्य समूह के हैं।
उदाहरण : चार मित्र एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। रमेश, सुरेश के दाई ओर है तथा महेश, लोकेश के बाईं ओर। कौन-से दो मित्र आमने-सामने बैठे हैं जबकि लोकेश, सुरेश के बाईं ओर है ?
(a) रमेश और लोकेश (b) रमेश और सुरेश (C) महेश और लोकेश (d) इनमें से कोई नहीं
हल: (a) लोकेश सुरेश महेश रमेश
अत: लोकेश और रमेश एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं।